गौरी सुत प्यारे गणराजा कीर्तन की हर लो बाधा

गौरी सुत प्यारे गणराजा कीर्तन की हर लो बाधा

गौरी सुत प्यारे गणराजा,
कीर्तन की हर लो बाधा,
आ भी जाओ अब शिव के दुलारे,
पहले तुमको धोक धरु,
पहले तुमको पाय लगू।।


राहे फूलों से सजाई,
लाओ संग बाबा माई,
पहली आवाज लगाई,
कीर्तन को करो सुखदाई,
लड्डू के भोग लगाए,
खास आपके लिए बनवाये,
आकर बैठो महाराजा,
तुमको देखे तो सुख पाए,
सब दिल से तुम्हे पुकारे,
बस आपकी राह निहारे,
आ भी जाओ अब शिव के दुलारे,
पहले तुमको धोक धरु,
पहले तुमको पाय लगू।।


सब कुछ मंगल हो जाता,
जो गीत तुम्हारे गाता,
अंबर से बरसता अमृत,
जहाँ पांव तुम्हारा जाता,
मेरे अँगना भी आ जाना,
मुझको भी दर्शन दिखलाना,
आ भी जाओ अब शिव के दुलारे,
पहले तुमको धोक धरु,
पहले तुमको पाय लगू।।


गौरी सुत प्यारे गणराजा,
कीर्तन की हर लो बाधा,
आ भी जाओ अब शिव के दुलारे,
पहले तुमको धोक धरु,
पहले तुमको पाय लगू।।

Latest Bhajans

You May Also Like