मेरे गणपति बप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है,
भक्तों के घर आते है,
सोए भाग्य जगाते है।।
ढोल नगाड़े के संग में,
भक्त है बप्पा को घर लाते,
ढोल नगाड़े के संग में,
भक्त है बप्पा को घर लाते,
मेरे बप्पा रिद्धि सिद्धि को भी,
संग में लेके आते है,
मेरे गणपतिबप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है।।
गणपतिबप्पा मोरया के,
जयकारे है भक्त लगाते,
गणपतिबप्पा मोरया के,
जयकारे है भक्त लगाते,
सारे भक्त मिलकर बप्पा की,
जय जयकार मनाते है,
मेरे गणपतिबप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है।।
जिसके भी घर बप्पा आते,
सारे कारज सिद्ध हो जाते,
जिसके भी घर बप्पा आते,
सारे कारज सिद्ध हो जाते,
हर पूजा में मेरे गणपति जी को,
सबसे प्रथम मनाते है,
मेरे गणपतिबप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है।।
मेरे गणपति बप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है,
भक्तों के घर आते है,
सोए भाग्य जगाते है।।