हनुमान की पूजा से सब काम होता है भजन लिरिक्स

हनुमान की पूजा से सब काम होता है भजन लिरिक्स

हनुमान की पूजा से सब काम होता है,
इनके दर्शन से ही बिगडा हर काम होता है,
बजरंगी की पूजा से सब काम होता है।।


भजलो इन्हे मन से गुणगान करो इनका,
सिंदूर चढ़ा करके सम्मान करो इनका,
इनके दर आते दुर सभी अज्ञान होता है।।


ये लाल रंग चाहे लाली को अपनाये,
अपनी कृपा हरदम भक्तो पर बरसाये,
अरे इनके ही दर पर भक्तो का मान होता है।।


जहाँ राम कथा होती है वही बजरंगी रहते है,
श्री राम नाम का जाप सदा बजरंगी जपते है,
श्री राम चरण मे हरदम इनका ध्यान होता है।।


हनुमान की पूजा से सब काम होता है,
इनके दर्शन से ही बिगडा हर काम होता है,
बजरंगी की पूजा से सब काम होता है।।

Latest Bhajans

You May Also Like