अलख निरंजन सब दुःख भंजन भजन लिरिक्स

अलख निरंजन सब दुःख भंजन भजन लिरिक्स

अलख निरंजन सब दुःख भंजन,
शंकर भोलेनाथ सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो...

माथे पे चंदा जटाओ में गंगा,
गले सर्पो का हार सब दुख दूर करो,
भोले गले सर्पो का हार सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो...

कानों में कुंडल हाथ कमंडल,
पहने बागंबर छाल सब दुख दूर करो,
भोले पहने बागंबर छाल सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो...

हाथों में डमरू पैरों में घुघरू,
चले मस्तानी चाल सब दुख दूर करो,
भोले चले मस्तानी चाल सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो...

नंदी सवारी संग गौरा प्यारी,
अरे गोदी में गणपति लाल सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो...

घट घट वासी कैलाश वासी,
कर दो बेडा पार सब दुख दूर करो,
बाबा करो दो बेडा पार सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो...

अलख निरंजन सब दुःख भंजन,
शंकर भोलेनाथ सब दुख दूर करो,
मेरे बाबा भोलेनाथ सब दुख दूर करो...

Latest Bhajans