बाबा गणपति की फ़ौज करेगी मौज

बाबा गणपति की फ़ौज करेगी मौज

सबसे पहले तुम्हे मनाये,
रात और दिन हर रोज,
किरपा तेरी मुझ पर है,
मैं करता हूँ मौज,
बाबा गणपति की फ़ौज,
करेगी मौज।।

जब से मैंने माना तुझको,
बदली मेरी सोच,
मैं हूँ तेरा स्टूडेंट और,
तू है मेरा कोच,
बाबा गणपती की फौज,
करेगी मौज।।


देखो गणपति आयो,
संग सिद्धि सिद्धि लायो,
मोरा सोया भाग जगायो रे,
मोरे अंगना गजानन आयो रे।


जलते थे जो मुझसे बाबा,
बज गयी उनकी बैंड,
चाहे कुछ भी कहे जमाना,
मैं हूँ तेरा फैन,
बाबा गणपति फैन,
बाबा गणपति फैन।।


सबसे पहले तुम्हे मनाये,
रात और दिन हर रोज,
किरपा तेरी मुझ पर है,
मैं करता हूँ मौज,
बाबा गणपति की फ़ौज,
करेगी मौज।।

Latest Bhajans

You May Also Like