नमस्कार मेरी कृष्ण मुरारी, नमस्कार मेरी अवध बिहारी हिंदी लिरिक्स

नमस्कार मेरी कृष्ण मुरारी, नमस्कार मेरी अवध बिहारी हिंदी लिरिक्स

नमस्कार मेरी कृष्ण मुरारी, नमस्कार मेरी अवध बिहारी हिंदी लिरिक्स

नमस्कार मेरी कृष्ण मुरारी, नमस्कार मेरी अवध बिहारी ।

नमस्कार मेरी जग के दाता, नमस्कार मेरी गंगा माता ।

नमस्कार मेरी श्याम प्यारे, नमस्कार मेरी बक्शन हारे ।

नमस्कार मेरी गिरिवरधारी, नमस्कार मेरी बांके बिहारी ।

नमस्कार मेरी मुरलीवाले, नमस्कार मेरी पालनहारे ।

नमस्कार जिन गज को छुड़ाया,नमस्कार जिन चीर बढ़ाया ।

 

नमस्कार मेरी सीताराम, नमस्कार मेरी चारो धाम ।

नमस्कार मेरी लक्ष्मी माता, नमस्कार मेरी लक्ष्मण भ्राता ।

नमस्कार मेरी वीर बजरंगी, नमस्कार मेरी रात के संगी ।

नमस्कार मेरी कृष्ण मुरारे, नमस्कार मेरी तीर्थ सारे ।

नमस्कार मेरी चारो खानी, नमस्कार मेरी चारो बानी ।

नमस्कार मेरी लाल स्वामी, नमस्कार मेरी अंतरयामी ।

नमस्कार मेरी वेद चार को, नमस्कार मेरी सब संसार को ।

नमस्कार मेरी भगवत गीता, नमस्कार मेरी जय सहिता ।

नमस्कार दसरथ के बेटा, नमस्कार मेरी घट-घट लेटा ।

नमस्कार मेरी भोलेनाथ, नमस्कार मेरी करम जो साथ ।

नमस्कार मेरी गुरुजी प्यारे, नमस्कार मेरी बन्धु सारे ।

नमस्कार मेरी पिता और माता, नमस्कार मेरी लाल के दाता ।

Latest Bhajans

You May Also Like