हो जाओ तैयार गाड़ी स्टेशन पर आती है हिंदी भजन लिरिक्स | Ho jao taiyar gadi station-par aati hai hindi bhakti bhajan lyrics

हो जाओ तैयार गाड़ी स्टेशन पर आती है हिंदी भजन लिरिक्स | Ho jao taiyar gadi station-par aati hai hindi bhakti bhajan lyrics

।। दोहा ।।
कबीर कूता राम का, मोतिया मेरा नाम।
गले जेवड़ी राम की, जित लेउं उत जाय।

गाड़ी स्टेशन पर आती है

हो जागो तैयार गाड़ी ,
स्टेशन पर आती है।
राम नाम का टिकट कटालो ,
एक आती एक जाती है।

वेद शास्त्र रामायण गीता ,
लाइन हमें बताती है।
लख चौरासी स्टेशन होकर ,
जक्शन पर आती है।
हो जागो तैयार गाड़ी ,
स्टेशन पर आती है । टेर। …

स्वेत बाल और गिरे दांत ,
व चमड़ी लटकी जाती है।
चेत मुसाफिर टिकिट कटाले ,
लाइन क्लियर होती है।
हो जागो तैयार गाड़ी ,
स्टेशन पर आती है । टेर। …

हाथ कान ने जवाब दीना ,
हाथो लकड़ी आती है।
कमर तेरी टेडी होकर ,
सिंगल लाईन बताती है।
हो जागो तैयार गाड़ी ,
स्टेशन पर आती है । टेर। …

सगा संबधी छोड़कर भागे ,
माया साथ न आती है।
धर्म कर्म की गठड़ी ले ल्यो ,
साथ एक यही आती है।
हो जागो तैयार गाड़ी ,
स्टेशन पर आती है । टेर। …

ड्राइवर इसका मनीराम है ,
टिकिट गुरु से मिलता है।
चेकर इसका धर्मराज है ,
जीवन गाड़ी चलती है।
हो जागो तैयार गाड़ी ,
स्टेशन पर आती है । टेर। …

राजेश्वर कहे बार बार यह ,
मनुष्य योनि नहीं मिलती है।
गाड़ीश्वर ने झंडी हिलाई ,
जन्म मरण तब टलता है।
हो जागो तैयार गाड़ी ,
स्टेशन पर आती है । टेर।

Latest Bhajans