बाबा मेनू खाटू बुला की तेरे बिन दिल नईयो लगदा हिंदी भजन लिरिक्स

बाबा मेनू खाटू बुला की तेरे बिन दिल नईयो लगदा हिंदी भजन लिरिक्स

सांवरिया हो, सांवरिया हो,
बाबा मेनू खाटू बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
तुझे देखें बिना दिल लगदा नहीं,
तेरे दर्श बिना अब जीना नहीं,
कोई तुमसा ना है मेरा,
यादां तेरी तडपावे,
बाबा तू मेरा संग नहीं छडना,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
सांवरिया हो, सांवरिया हो।।

तर्ज – माहि मेनू छड्यो ना। चाकरी में बाबा तेरी,
बाबा मेनू रेण दे,
थोड़ी सी तो सेवा,
मेनू कर लेण दे,
धड़कन तेरे नाम से ही धड़के,
मेनू अब रेणा बाबा तेरा ही बणके,
तेरे नाम से मिली पहचान सांवरे,
जाने कितने है तेरे अहसान सांवरे,
कोई तुमसा ना है मेरा,
रंग तेरा चढ़ैया वे,
के हूण कोई रंग नईयो चढ़ना,
बाबा तुझे देखे बिना,
मेनू तो अब चैन नईयो मिलणा,
बाबा मेनू खाटु बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा।।

बाबा मेनू खाटु बुला,
की तेरे बिन दिल नईयो लगदा,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
तुझे देखें बिना दिल लगदा नहीं,
तेरे दर्श बिना अब जीना नहीं,
कोई तुमसा ना है मेरा,
यादां तेरी तडपावे,
बाबा तू मेरा संग नहीं छडना,
दर तेरा देखें बिना,
मेनू तो बाबा चैन नईयो मिलणा,
सांवरिया हो, सांवरिया हो।।

Latest Bhajans